Vaastu Vigyan Volume I | Page 32

*यदि आपको लगता है कि आपकी आय के सारे स्त्रोत बंद हो गए है तो आप तीन रंगों वाले फेंगशुई मेंढक (जिसके मुंह में सिक्के लगे हो) को अपने घर में इस प्रकार रखें कि मेंढक की पूरी दृष्टि आपके घर की ओर हो। ऐसा करने से आपकी भाग्य वृद्धि होंगी तथा आपकी आय बढ़ेगी।

*बच्चों के पढ़ने की मेज के ईशान (उत्तर-पूर्व) कोण में क्रिस्टल रखना चाहिए। इससे बच्चों का पढ़ने में मन लगता है, साथ ही उनकी शिक्षा का स्तर भी बढ़ता है। पढ़ने की मेज पर शिक्षा स्तंभ भी रख सकते हैं।

**कभी भी गृहस्वामी के सामने खाना खाते समय परेशानियों का रोना लेकर न बैठें । इससे भवन में अशुभ ’ ची ’ ऊर्जा उत्पन्न होकर परेशानियों को बढ़ावा देती है।

**फेंगशुई के अनुसार खराब एवं अनावश्यक सामान उपकरण आदि भवन में नहीं रखने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो भवन में रहने वालों को अनेक मुसीबतों-झंझटों आदि में फंसाती हैं।