Jankriti International Magazine Jankriti Issue 27-29, july-spetember 2017 | Page 183

Jankriti International Magazine / जनकृ सत अंतरराष्ट्रीय पसिका ISSN : 2454-2725
( Structured Interview Schedule ) का उपयोग मकया गया है । शोध के माध्यम से ग्राम बाल संरक्षि समममत के सदस्यों में बाल अमधकार एवं संरक्षि संबंधी अमधमनयम की जागरूकता का अध्ययन मकया गया है । इस क्रम में समममत के सदस्यों की समस्याओं का अध्ययन तथा उसके समाधान हेतु संभाव्य समाज काया हस्तक्षेप को शाममल मकया गया है ।
अध्ययन के दौरान समममत के सदस्यों में बाल अमधकार की जागरूकता से स्पसे होता है मक दो मतहाई से अमधक समममत के सदस्यों को बच्चों की सही उम्र की जानकारी ही नहीं है । सभी समममत के सदस्यों को बाल अमधकार के मवमभन्न पहलुओं के बारे में जानकारी है तथा सभी समममत के सदस्यों को बाल अमधकार संबंधी सभी पहलुओं के बारे में बहुत अमधक जागरूकता है । सभी शैक्षमिक स्तर के सभी समममत के सदस्यों को बाल अमधकार के प्रमत जागरूकता बहुत अमधक है तथा सभी ममहला एवं पुरुर्ष सदस्यों को बाल अमधकार के प्रमत जागरूकता बहुत अमधक है । अध्ययन के दौरान समममत के सदस्यों में बाल संरक्षि संबंधी अमधमनयम की जानकारी से पता चलता है मक सभी समममत के सदस्यों ने बच्चों से भीख मँगवाना , बच्चों से नशीले पदाथों का खरीद परोख कराना ,
बच्चों से यौन शोर्षि करना , 18 वर्षा से कम उम्र के बच्चों की शादी कराना व बच्चों को स्कू ल न जाने देना , जैसे पहलुओं को अपराध के रूप में स्वीकार करते हैं । जबमक महज कु छ ही समममत के सदस्य बच्चों को काम में रखना , बच्चों को स्कू ल न जाने देना व बच्चों को स्कू ल में मशक्षक द्वारा मारा जाना जैसे कृ त्यों को अपराध के श्रेिी में नहीं देखते हैं । अतः सभी समममत के सदस्यों में बाल अपराध के बारे में बहुत अमधक जानकारी है ।
सव ामधक समममत के सदस्यों को बाल संरक्षि अमधमनयम बाल न्यास अमधमनयम 2000 , 2006 , 2015 व 2016 , संयुक्त राष्ट्र बाल अमधकार सम्मेलन 1989 ( UNCRC ), राष्ट्रीय बाल अमधकार संरक्षि आयोग ( NCPCR ), एकीकृ त बाल संरक्षि योजना ( ICPS ) के बारे जानकारी नहीं है । जबमक आधे से अमधक समममत के सदस्यों को लैंमगक अपराधों से बालकों का संरक्षि अमधमनयम के बारे में जानकारी है । ममहला उत्तरदाताओं की अपेक्षा पुरुर्ष उत्तरदाताओं में जानकारी बहुत अमधक है । तथा उत्तरदाताओंमें मशक्षा स्तर बढ़ने से उसमें जागरूकता भी बढ़ रही है ।
प्रस्तुत अध्ययन से स्पसे होता है मक ग्राम बाल संरक्षि समममत के सदस्यों में बाल अमधकार एवं संरक्षि संबधी अमधमनयम के बारे में जानकारी व समममत के
Vol . 3 , issue 27-29 , July-September 2017 . वर्ष 3 , अंक 27-29 जुलाई-सितंबर 2017